विशेष लोगों की कमेटी बनाए जाने के बाद हर गांव से साधारण समिति के लिए सदस्य चुने गये जिनकी संख्या 500 है इस सामान्य समिति का अध्यक्ष (पीरे तरीकत मुर्शिद ए करीम हजरत अल्लामा अल्हाज पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी) ने अपने हाथों से बड़ी मंडली के सामने सभी लोगों की राय से चुनाव किया और इसी सामान्य समिति के ज़िम्मे बस्तियों से चंदा इकट्ठा करना रखा और सरकारी कारवाई क़ौमी एकता हमदर्दी और जलसों सभाओं मे विशेष रूप से वार्षिक सभा समारोह मे सेवाएं इन के ज़िम्मे रखी
(1) हस्ताक्षर अध्यक्ष व महामहिम हजरत अल्लामा अल्हाज पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी साहब क़िब्ला
(2) हस्ताक्षर मुख्य संचालक अब्दुर्रहमान सुजाई उर्फ अदला खान
(3) हस्ताक्षर प्रभारी मौलाना काज़ी साहब अकबरी
11 जमादिल आखिर 1406 हिजरी 21 फरवरी 1986 बरोज जुमा
इसी तारीख को एक दूसरी मुस्लिम जीलानी इंतेज़ामिया कमेटी ( गुलामाने मुस्तफा कमेटी) इसी जामिया के प्रबंध के लिए गठित की गयी जिसके सदस्य इस प्रकार हैं
महामहिम हजरत अल्लामा अल्हाज पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी साहब क़िब्ला अध्यक्ष मोहम्मद इस्हाक़ पुत्र मोहम्मद सिद्दीक सुजा शरीफ़ उपाध्यक्ष वली मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहीम पुत्र हाजी अब्दुर्रहमान
इनायतुल्लाह बच्चु खां गुलाम हैदर तय्यब खां अब्दुर्रसूल मोहम्मद अली मोहम्मद मलूक शोकत अली मोहम्मद सखी मोहम्मद दाऊद ये समिति हजरत अल्लामा अल्हाज पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने अपने हाथ मुबारक से बनाई इस समिति का विशेष कामों जलसों सभाओं मे प्रबंध संभालना है
छात्र
कर्मचारी
सफलता के वर्ष
पूर्व छात्रों